राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया विभाग से कनेक्शन के आरोप में 3 को लिया हिरासत में
जस्थान पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर और झुंझुनू से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जयपुर: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर और झुंझुनू से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में मालूम पड़ा है कि उनका कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया विभाग (Pakistani Intelligence) से है. वहीं हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है कि पाकिस्तान को उन्होंने अब तक क्या-क्या जानकरी साझा किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों के नाम साझा नहीं किया है.
वहीं हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) (Additional Director General (Intelligence) उमेश मिश्रा (Umesh Mishra) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस द्वारा तीन लोगों को पाकिस्तानी खुफिया विभाग से कनेक्शन रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. यह भी पढ़े: बलूचिस्तान में दो आतंकी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों और एक वाहन चालक की मौत
पुलिस की माने तो तीनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. लेकिन उन्होंने अब तक सारी बाते पुलिस को नहीं बताई है. पुलिस की माने तो पाकिस्तानी खुफिया विभाग से ये तीनों लोग जुड़े हुए हैं. इसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया है.