Rajasthan: उदयपुर में मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 3 लोगों ने गवांई जान, 2 की हालत गंभीर
आकाशीय बिजली (Photo Credit : Pixabay)

राजस्थान: उदयपुर ज़िले में रविवार को बिजली गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और चार लोग घायल हुए हैं. टीड़ी थाना इलाके जाबला में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जहां बकरियां चरा रहे चरवाहों पर आकाशिय बिजली मौत बन कर गिरी, जिसमे तीन चरवाहों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.

जंगल मे चरवाहे बकरियां चरा रहे थे. तकरीबन 6 बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी चरवाहे मकान के पिछवाड़े में आकर रुक गए. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जहां सभी चरवाहे इसकी चपेट में आ गए. घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य घायल हो गए.

मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, कांग्रेस नेता डॉक्टर विवेक कटारा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली.