अलवर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में मंगलवार तड़के आग लगने की घटना में गंभीर रुप से झुलसने के कारण एक नवजात (New Born) की मौत हो गई. इस घटना के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने मासूम की मौत के मामले में दो डॉक्टरों और अस्पताल की तीन नर्सों को निलंबित (2 Doctors And 3 Nurses Suspended) कर दिया है. इसके साथ ही दो संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अलवर जिला अस्पताल में नवजात केयर यूनिट (New Born Care Unit) में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई और इस आग की चपेट में आकर एक मासूम बुरी तरह से झुलस गई, जिसके कारण मंगलवार को उसकी मौत हो गई.
आग लगने की इस घटना के बाद एक्शन में आई राजस्थान सरकार ने बुधवार को दो डॉक्टरों, तीन नर्सों और दो संविदा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. केके शर्मा ने बताया कि आग की घटना के समय नवजात केयर यूनिट में डॉ. महेश शर्मा, डॉ. कृपाल सिंह, तीन नर्स और दो संविदा कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे, जिन्हें जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है.
नवजात की मौत के मामले में 2 डॉक्टर, 3 नर्स निलंबित
Rajasthan: Two doctors & three nurses suspended in connection with the death of a new born who was critically injured in a fire that broke out at a hospital in Alwar, yesterday. Services of two contractual workers also terminated.
— ANI (@ANI) January 1, 2020
ज्ञात हो कि अलवर के गीत आनंद नामक सरकारी अस्पताल में मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे नवजात केयर यूनिट में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर एक नवजात बच्ची झुलस गई. गौरतलब है कि इस अस्पताल में बच्ची सहित 15 बच्चों का इलाज चल रहा था और इस हादसे के बाद अन्य 14 बच्चों को दूसरे यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि आग में झुलसी बच्ची की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.