Raja Raghuvanshi Murder: सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

मेघालय के सोहरा में हुए सनसनीखेज हनीमून मर्डर केस में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलरों के साथ मिलकर रची थी.

Sonam and others remanded to 8-day police custody

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय के सोहरा में हुए सनसनीखेज हनीमून मर्डर केस में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलरों के साथ मिलकर रची थी. मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि पुलिस के पास सोनम के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, और पूछताछ के बाद साजिश की परतें और खुलेंगी.

राजा और सोनम 21 मई को मेघालय पहुंचे थे. महज दो दिन बाद 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई. इसके बाद सोनम 27 मई को ट्रेन से इंदौर लौटी और फिर गाजीपुर चली गई. जब पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, तब सोनम अचानक एक ढाबे पर दिखी और ‘सरेंडर’ कर दिया.

5 आरोपी पुलिस कस्टडी में, क्राइम सीन रीक्रिएट होगा

सोनम सहित सभी पांच आरोपियों को यूपी और एमपी से गिरफ्तार कर मेघालय लाया गया. इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां 8 दिन की पुलिस रिमांड दी गई. पुलिस इन सभी को सोहरा ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी ताकि हत्या की साजिश की कड़ियां जोड़ी जा सकें.

पूछताछ से खुलेंगे राज

पुलिस अधिकारी विवेक सियेम ने कहा, “हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन पूछताछ से और कड़ियां जुड़ेंगी. सभी आरोपियों के बयान एक जैसे नहीं हो सकते, इसलिए हर पहलू की गहराई से जांच की जाएगी.” साथ ही मीडिया से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बिना पुष्टि वाली जानकारी को न फैलाएं.

आरोपी कौन-कौन?

पुलिस अब इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी, और क्राइम सीन रीक्रिएशन के जरिए घटना की पूरी योजना को समझने की कोशिश करेगी. सोनम की भूमिका कितनी गहरी है, इसका खुलासा आने वाले दिनों में होगा.

Share Now

\