Amravati: अमरावती में बारिश का कहर! 14 साल का लड़का नाले बहा, तो वही दो महिलाओं पर गिरी बिजली

पूरे महाराष्ट्र में जोरदार बारिश चल रही है. विदर्भ के अमरावती में भी बारिश चल रही है. ऐसे में अमरावती से दो अलग -अलग हादसे सामने आएं है. जिसमें एक 14 वर्ष का लड़का नाले में बह गया तो वही दो महिलाओं पर बिजली गिरी है.

Amravati: अमरावती में बारिश का कहर! 14 साल का लड़का नाले बहा, तो वही दो महिलाओं पर गिरी बिजली
Credit -Pixabay

Amravati : पूरे महाराष्ट्र में जोरदार बारिश चल रही है. विदर्भ के अमरावती में भी बारिश चल रही है. ऐसे में अमरावती से दो अलग -अलग हादसे सामने आएं है. जिसमें एक 14 वर्ष का लड़का नाले में बह गया तो वही दो महिलाओं पर बिजली गिरी है. जिसके कारण दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है.

अचानक शुरू हुए जोरदार बारिश के कारण लाल खड़ी भाग के अंबा नाले में बाढ़ आ गई. जिसके कारण एक 14 साल का लड़का बह गया. दूसरी घटना में धामणगाव तहसील से सामने आई है. जिसमें दो महिलाओं पर बिजली गिर गई. ये भी पढ़े :Ratnagiri Shocking Video: दोस्तों की आंखों के सामने नदी में बह गया युवक, रत्नागिरी के खेड तहसील के शेल्डी डैम की घटना

जानकारी के मुताबिक़ अमरावती में सबसे बड़ा अंबा नाला है. शहर के कई जगहों से ये नाला बहता है. इसी नाले में लाल खड़ी कब्रस्तान के पास 14 साल का परवेज अफरोज खान अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, लेकिन अचानक पानी के बढ़ने की वजह से लड़का पानी में बह गया.

जिसके कारण परिसर में खलबली मच गई.घटना की जानकारी जैसे ही इलाके के नागरिकों को मिली, वैसे ही नाले के पास सभी जमा हुए. नागपुरी गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस बीच तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. लेकिन कल देर रात तक लड़का नहीं मिला था.

 


संबंधित खबरें

Amravati Shocker: अमरावती में भरे चौक में फ़िल्मी स्टाइल में मर्डर, चार आरोपियों ने पीछा करके दिया घटना को अंजाम

Video: यति नरसिंहानंद महाराज के बयान पर अमरावती में बवाल, केस दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पर पथराव, 10 पुलिस कर्मी घायल

Amravati: पति के द्वारा दिए गए उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला के साथ दुष्कर्म, अमरावती के चांदुरबाज़ार की घटना

Blast Inside Amravati Central Jail: महाराष्ट्र के अमरावती सेंट्रल जेल में विस्फोट, बम फेंकने का दावा, पुलिस जांच में जुटी

\