Delhi Storm Video: दिल्ली में अचानक बदला मौसम! धुलभरी आंधी के चलते सड़कों पर लंबा जाम, कई इलाकों में बत्ती गुल
दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की थी.
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की थी.
मौसम विभाग का ट्वीट
भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया, "दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के पूरे क्षेत्र और आसपास के इलाकों में 50-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी . साथ ही गरज के साथ बारिश होगी. बारिश के बाद भी तेज हवाएं चलेंगी."
सड़के जाम
तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचाई. कई जगह पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गए. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ. DND पर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नोएडा में बिजली गुल
नोएडा के कई इलाकों में आंधी के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
धूल भरी आंधी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि कैसे तेज हवाओं के साथ धूल का गुबार उठ रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है.
गर्मी से मिली राहत, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ीं
आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. लेकिन तेज हवाओं और बारिश ने कई लोगों के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की संभावना है.