नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की थी.
मौसम विभाग का ट्वीट
भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया, "दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के पूरे क्षेत्र और आसपास के इलाकों में 50-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी . साथ ही गरज के साथ बारिश होगी. बारिश के बाद भी तेज हवाएं चलेंगी."
India Meteorological Department tweets, "Duststorm/ thunderstorm with rain (followed by rain) and gusty winds with speed of 50-70 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri,… pic.twitter.com/tlR68iroOO
— ANI (@ANI) May 10, 2024
सड़के जाम
तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचाई. कई जगह पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गए. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ. DND पर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Wth is happening in Delhi right now?
This Dust Storm came out of nowhere
Hope everyone’s fine pic.twitter.com/5DK0wzJhba
— Shaurya👀 (@anythingtbf) May 10, 2024
नोएडा में बिजली गुल
नोएडा के कई इलाकों में आंधी के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे.
Major dust storm in Delhi pic.twitter.com/PLrsKD2x5Z
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) May 10, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
धूल भरी आंधी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि कैसे तेज हवाओं के साथ धूल का गुबार उठ रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है.
Massive dust storm in Delhi .
Complete power shutdown.
Please stay safe. pic.twitter.com/DrVaHQfBuU
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) May 10, 2024
गर्मी से मिली राहत, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ीं
आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. लेकिन तेज हवाओं और बारिश ने कई लोगों के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी… pic.twitter.com/2Uxn656iC9
— Anand Prakash Pandey (@anandprakash7) May 10, 2024
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की संभावना है.