
Aaj Ka Mausam, 15 April 2025: देश में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदलने वाला है. जहां एक तरफ कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ अभी मध्य से ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 82° पूर्वी देशांतर और 14° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है. इसका असर आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिखेगा.
इस समय दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं इससे एक ट्रफ रेखा विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक फैली है. इसके अलावा बिहार से लेकर झारखंड होते हुए ओडिशा तक भी एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जो 3.1 किमी की ऊंचाई पर है.
ये भी पढें: Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के अनेक भागों में अधिकतम तापमान में बढोतरी और लू चलने की संभावना
कैसा रहेगा आज का मौसम?
स्काईमेट के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के आसार हैं.
कहां पड़ेगी लू?
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 14 और 15 अप्रैल को लू की स्थिति बन सकती है, जबकि 16 से 18 अप्रैल के बीच यहां कई इलाकों में भीषण लू पड़ सकती है. तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में 14 और 15 अप्रैल को लू का असर दिखेगा. पंजाब और हरियाणा में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू चलने की आशंका है.
पिछले 24 घंटों का हाल
बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सिक्किम, असम, तटीय आंध्र, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बिहार, झारखंड, उत्तर बंगाल, केरल, तमिलनाडु और अरुणाचल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.