Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, अगले 5 दिनों तक लू की संभावना नहीं

राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है. दिल्ली सहित, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में खूब जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है. दिल्ली सहित, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में खूब जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में अगले पांच दिनों के दौरान लू चलने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली एक अतिरिक्त ऊष्णकटिबंधीय मौसम प्रणाली ने बारिश वाले बादलों का निर्माण किया जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई.

दिल्ली में आंधी तूफान से हादसे

दिल्ली में भारी बारिश और आंधी के बाद सोमवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके चलते सुबह के समय सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. साथ ही कई मकान और पेड़ ढह जाने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश और आंधी के चलते सोमवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई है, जो सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर सुबह 7 बजे 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. तेज हवाओं के कारण राजधानी में कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए.

Share Now

\