जयपुर: कोरोना महामारी के दौरान होने वाले परीक्षाओं के दौरान छात्रों को परेशान ना होना पड़े भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच राजस्थान में चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बारे में फैसला लिया है. रेलवे ने ये फैसला जेईई मेन्स (JEE Mains), नीट (NEET), और एनडीए (NDA) और राजस्थान (Rajasthan) में होने वाली अन्य परीक्षाओं को लेकर लिया है. ताकि छात्र आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके.
भारतीय रेलवे के अनुसार सरकार ने जिन ट्रेनों को राजस्थान में चलाने के लिए मंजूरी दी है उनमें उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा, कोटा-श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल रेल सेवा को मंजूरी दी है. जो ये सभी ट्रेने इस बीच राजस्थान में चलाई जायेंगी. यह भी पढ़े: JEE, NEET Exams 2020: जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, वेस्टर्न रेलवे 1 से 6 सितंबर के बीच मुंबई में चलाएगी 46 अतरिक्त विशेष ट्रेन
Indian Railways have decided to run 4 pairs of special trains between 4th & 15th September for the convenience of students taking JEE Mains, NEET, NDA and other examinations in #Rajasthan: Minister of Railways Piyush Goyal pic.twitter.com/IZUyt46voX
— ANI (@ANI) September 2, 2020
राजस्थान के लिए जो ये ट्रेन रेल विभाग की तरफ से चलाई जाने वाली हैं. ये रेल सेवा पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि इन ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.