Video: मुंबई के हार्बर लाइन पर एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति चलती लोकल ट्रेन से ट्रैक और प्लेटफ़ॉर्म पर गिरने से बच गया. रेलवे पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को बचाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना रविवार रात को गोवंडी रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. ट्रेन सीएसएमटी से पनवेल के लिए निकली थी, इस समय गोवंडी रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच से उतरने की कोशिश में एक शख्स अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच फिसल गया. इसी दौरान स्टेशन पर तैनात पुलिस ने उसे देखा और तुरंत ऊपर खींच लिया, जिसके कारण एक हादसा टल गया और यात्री की जान बच गई. इस हादसे में यात्री को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. ये भी पढ़े :Mumbai Local Train Accident: चलती ट्रेन के बाहर लटक रहा शख्स खंभे से टकराकर गिरा, वीडियो में कैद हुआ हादसा
गोवंडी रेलवे स्टेशन पर गिरा शख्स
#Chalfi #Local se gire Passenger ki jaan bachaya, alert #Railway Police ke jawano ne at #Govandi Station@drmbct @grpmumbai pic.twitter.com/EldS8IuA5m
— Gallinews.com (@gallinews) September 9, 2024











QuickLY