देशभर के 1.7 लाख केंद्रों पर 22 मई से फिर शुरू होगी रेल टिकटों की बुकिंग
रेल टिकट (Photo Credits: Wikimeida Commons)

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से देशभर के लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटरो पर शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर भी बुकिंग फिर से शुरू होगी. इस संबंध में योजना बनाई जा रही है.

पीयूष गोयल ने आज बताया कि बुकिंग काउंटरो को खोलने के संबंध में एक प्रोटोकॉल विकसित कर रहे हैं. हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करेंगे. हमने रेलवे स्टेशनों पर सभी दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, केवल पार्सल ले जाने की अनुमति होगी. Indian Railways: 200 विशेष ट्रेनों के लिए irctc.co.in पर बुकिंग 10 बजे से होगी शुरू, रिजर्वेशन कराने से पहले जान लें ये अहम बातें

गुरुवार को 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई. अभी केवल ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. रेलवे के मुताबिक 1 जून से चलनी वाली 73 पैसेंजर ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकट बुक किए गए हैं. जिसके जरिए कुल 2,90,510 यात्री सफर करेंगे.

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी है. जहां केवल पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां, बुक बेचीं जाएगी. सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को स्टेशनों पर सभी ‘स्टेटिक कैटरिंग’ और वेंडिंग इकाइयां तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.