जबलपुर: रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ की आत्महत्या

Photo Credit:- Pixabay

Jabalpur's Tragic Incident:  मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक रेलवे कर्मचारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है और चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र चढ़ार रेलवे में ग्रुप डी के कर्मचारी थे.

उन्होंने बुधवार को अपनी पत्नी रीना चढ़ार और छह साल तथा तीन माह की बेटी के साथ एक ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना भेड़ाघाट क्षेत्र में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस परिवार से आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया गया होगा. बताया गया है कि चढ़ार मूल रूप से सिहोरा का रहने वाला था. हादसे की जानकारी मिलने पर नरेश के परिजन और नाते-रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई थी.

Share Now

\