Railway Budget 2024: बजट में रेलवे को क्या मिला? कुछ नही... सरकार ने उम्मीदों पर फेरा पानी
Railway Budget 2024

Railway Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में देश का बजट पेश किया. देश के आम बजट का तो सभी लोगों को इंतजार रहता है और इसके साथ लोगों की नजर रेलवे के बजट पर भी रहती है. माना जा रहा था कि मोदी सरकार अपने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में भारतीय रेल को भी कुछ सौगात दे सकती हैं. हालांकि ये उम्मीदें गलत साबित हुईं. हैरानी की बात यह है कि वित्त मंत्री ने रेलवे को लेकर कोई ऐलान नहीं किया.

इससे पहले उम्मीद की जा रही है थी निर्मला सीतारमण वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की घोषणा कर सकती हैं, इसके साथ ही रेलवे किराया को लेकर कुछ घोषणा हो सकती है. बुजुर्गों को किराए में छूट मिलेगी ऐसा भी माना जा रहा था लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उम्मीदें लगाई जा रही थी कि इस बजट में रेल टिकटों की कीमत, किराया घटने-बढ़ने से लेकर, नई ट्रेन की घोषणा हो सकती हैं, लेकिन किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई. आम आदमी की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भारतीय रेलवे के लिए किसी भी नई योजना या पहल की घोषणा नहीं की. अंतरिम बजट में रेलवे क्षेत्र को जो आवंटन किया गया था वह बिना किसी बदलाव के वही रहेगा.