मुंबई: महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के चार दल बचाव कार्य में जुटे हैं. इरशालवाड़ी गांव में करीब 50 मकान हैं, जिनमें से 17 मकान बारिश के बाद आए भूस्खलन के कारण दब गए हैं. एनडीआरएफ कर्मियों ने भूस्खलन स्थल से अब तक 10 शव बरामद किए हैं. हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जानकारी के अनुसार मकान 10 फीट मलबे के नीचे दबे हुए हैं. Video: महाराष्ट्र के रायगढ़ में बारिश से हाहाकार! भरभराकर पानी में गिरा सड़क का हिस्सा.
भारी बारिश इरशालवाड़ी गांव पर कहर बनकर टूटी. देर रात गांव पर पहाड़ी मौत बनकर गिर गई. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन बुधवार देर रात करीब 11 बजे के करेब हुआ. यह गांव माथेरान और पनवेल के बीच स्थित इरशालगढ़ किले के पास स्थित है. इरशालवाड़ी एक आदिवासी गांव है जहां पक्की सड़क नहीं है. मुंबई-पुणे राजमार्ग पर चौक गांव इसका निकटतम शहर है.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा
सीएम एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ में भूस्खलन की घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है. घायलों के इलाज का खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी: महाराष्ट्र CMO#RaigadLandslide https://t.co/6kBNaQxyXE pic.twitter.com/sWFpLRpDaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है. मुंबई सहित आस-पास के इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में भारी बारिश की आशंका है. रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है.
मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ठाणे, नासिक, रत्नागिरी, कोल्हापुर, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.