राहुल, प्रियंका और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी
महात्मा गांधी (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें नमन किया और कहा कि बापू का सत्याग्रह भारत की ताकत और जनता का दायित्व भी है. गौरतलब है कि 30 जनवरी,1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

राहुल गांधी ने बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम...’ का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है- महात्मा गांधी. बापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.’’ प्रियंका ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘गांधीजी ने कहा था जनता की राय की अवहेलना करने वाला शासक क्रूर होता है व कोई भी अन्यायपूर्ण कानून अपने आप में हिंसा का एक रूप है.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘गांधी जी की हत्या उनके विचारों की हत्या के उद्देश्य से भी की गई थी. लेकिन गांधी जी का सत्याग्रह आज पूरे भारत की ताकत है व हमारा दायित्व भी.’’ यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रामधारी सिंह दिनकर की कविता ट्विटर पर पोस्ट की, ‘‘जग मांग रहा है समाधान, क्यों बापू पर गोलियां चलीं ? आने वाली पीढ़ियां यही पूछेंगी, क्या उत्तर दूंगा? पहचानो, कौन चला जग से ? पापी! अब भी कुछ होश करो. मति नहीं अन्य, गति नहीं अन्य, इन चरणों को पकड़ो-पकड़ो.’’ सुरजेवाला ने यह कविता पोस्ट करने के साथ कहा, ‘‘यह बापू की पुण्यतिथि पर आज के शासकों के लिए है.’’ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.