New ED Director: राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर, दो साल का होगा कार्यकाल
ED New Director Rahul Navin | ANI

नई दिल्ली: भारत सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के विशेष निदेशक राहुल नवीन को एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. यह नियुक्ति अगले दो वर्षों के लिए की गई है, जिसमें राहुल नवीन ईडी के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. बता दें कि राहुल नवीन इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) में विशेष निदेश के रूप में काम कर रहे हैं.

इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है,जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा.

कौन हैं राहुल नवीन?

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने 15 सितंबर, 2023 को पिछले निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी. राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.

ED के नए डायरेक्टर राहुल नवीन

राहुल नवीन ने प्रवर्तन निदेशालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों के कई मामलों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ईडी के विशेष निदेशक के रूप में उन्होंने कई जटिल मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है. प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्ति से पहले, नवीन संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे.

नवीन बिहार के रहने वाले हैं. जांच एजेंसी में वे कम बोलने वाले व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं, लेकिन अपनी सूझ-बूझ के लिए जाने जाते हैं.