Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी अमेठी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा- होगा भव्य स्वागत- VIDEO
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के अदब आज दोपहर बाद अमेठी पहुंचेगी. उनके आगमन को लेकर अमेठी में भव्य स्वागत होने वाला है;
Rahul Gadnhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के अदब आज दोपहर बाद अमेठी पहुंचेगी. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि "अमेठी राहुल गांधी का घर है. वह यहां से सांसद रह चुके हैं. वह अमेठी के बेटे हैं. उनके आगमन को लेकर अमेठी में उनका एतिहासिक स्वागत होने वाला है. वहीं आगे इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्तर प्रदेश के साथ ही देश बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है.
वहीं मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 37वां दिन है. आज बाबूगंज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आज रात हम अमेठी में रुकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कल अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे. यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra: वाराणसी में राहुल गांधी बोले, ‘भारत में डर का माहौल’
Video:
Video:
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. राहुल ने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए थे. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी और उनकी टीम को मंदिर में कैमरा के साथ एंट्री करने नहीं दिया. साथ ही फोटो नहीं जारी करने का आरोप भी लगाया था.हालांकि कांग्रेस के इन आरोपों को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सिरे से खारिज कर दिया था.