नई दिल्ली: नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में वह हानिकारक और मजाक साबित हुए हैं. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है.यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं. यानी रोजाना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं.''
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘ देश के युवाओं की नौकरी अगर किसी ने खाई तो वो प्रधानमंत्री मोदी जी ने, जो अपने आपको चौकीदार कहते हैं. चौकीदार ने 10 करोड़ रोजगार 5 साल में देने का वादा किया था। वो तो दिए नहीं, उल्टा लाखों रोजगार मोदी सरकार ने खत्म कर दिए.’’
I thought India was producing 450 jobs a day.
Turns out Modi’s policies destroyed 1 crore jobs in 2018.
That’s 27,000 jobs lost every single day of 2018.
India’s PM is a joke. https://t.co/hX4LIzT4Z8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2019
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश के युवाओं को, देश के हर कामगार को, देश के हर मध्यमवर्गीय और गरीब को अब ये समझना पड़ेगा कि मोदी जी, रोजगार के लिए हानिकारक हैं.’