पीएम मोदी बताएं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में क्या बातचीत हुई : राहुल गांधी
राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से देश को बताने को कहा कि उनके व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच हाल ही में ओसाका में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक में क्या बातचीत हुई.

राहुल ने यह सवाल विदेश मंत्रालय द्वारा ट्रंप के दावे को खारिज किए जाने के बाद किया है. ट्रंप ने अपने दावे में कहा था कि मोदी ने उन्हें भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें : ट्रंप के बयान पर बवाल जारी: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री देश को सच बताएं

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा है. अगर यह सही है, तो प्रधानमंत्री ने भारत के हितों व 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है.