India-China Border Tension: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फिर घेरा, कहा- भारत में लगातार निर्माण कर रहा है चीन, प्रधानमंत्री उसका नाम तक नहीं ले रहे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फिर घेरा, कहा- भारत में लगातार निर्माण कर रहा है चीन, प्रधानमंत्री उसका नाम तक नहीं ले रहे

पीएम मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान मुद्दों के साथ ही चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) को लगातर घेरते आ रहे हैं. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, चीन लगातार भारत में निर्माण कर रहा है. वह अपने सैनिकों की पॉजिशन बनाए हुए हैं. वहीं हमारे प्रधानमंत्री चीन शब्द का नाम तक लेने से परहेज कर रहे हैं. जबकि इस तबाही को रोकने के लिए कड़े एक्शन की जरूरत है. दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री के पास वह हिम्मत नहीं है.

राहुल गांधी इससे पहले 31 जनवरी रविवार को जिस दिन पीएम मोदी देश की जनता से 'मन की बात' करने वाले थे ट्वीट कर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!” हालांकि राहुल गांधी इससे पहले पिछले महीने भी चीन में मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने बयान में कहा, चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘‘56 ईंच सीना’’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं. मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. यह भी पढ़े: India-China Border Tension: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब न देने से चीनियों के हौसले रोजाना बढ़ते जा रहे है 

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी सोमवार को पेश किये गए आम बजट को लेकर भी पीएम मोदी घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री देश के सैनिको के साथ जाकर फोटो खिचवातें हैं. लेकिन रक्षा बजट उनके लिए क्यों नहीं बढ़ाया. हालांकि राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी ने पलटवार करते हुए उन्हें जबाव दिया कि राहुल गांधी ने बजट न तो ढंग से सुना और न ढंग से पढ़ा. बजट के बारे में उन्हें क्या मालूम. जहां तक वह चीन की बात करते हैं तो शायद उन्हें अपने परिवार का इतिहास पढ़ना चाहिए कि चीन के साथ उनके परिवार के कैसे घनिष्ठ संबंध रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Live Score Update: यूपी वारियर्स की टीम को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश लौटी पवेलियन

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Match Key Players To Watch Out: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\