राहुल गांधी की देश में स्वीकार्यता नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति: प्रवीण खंडेलवाल
अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयान पर भाजपा नेताओं की ओर से पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नहीं पता होता कि वह कब क्या बोलते हैं.
नई दिल्ली, 11 सितंबर : अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयान पर भाजपा नेताओं की ओर से पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नहीं पता होता कि वह कब क्या बोलते हैं. वह देश में तो सरकार के खिलाफ बोलते ही हैं, लेकिन विदेशी धरती पर जाकर भी वह देश के खिलाफ बातें करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल के बाद आज भारत एक महाशक्ति के रूप में दुनिया में उभर रहा है. सब लोग भारत की बात को मानते हैं और भारत को तरजीह देते हैं.
खंडेलवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत के लिए यह एक बड़ी बात है. इसमें कोई दो मत में नहीं है कि राहुल गांधी देश में अपनी स्वीकार्यता नहीं बना पा रहे हैं. हर बार उन्हें असफलता हाथ लग रही है. लगता है कि राहुल गांधी अपने देश से ज्यादा चीन और अमेरिका से प्यार करते हैं. अपने देश से उनको कोई प्यार नहीं है. यहीं कारण है कि जब भी वह विदेश जाते हैं, तो देश के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं. मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता. यह भी पढ़ें : Dimple Yadav on Yogi Government: योगी सरकार बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति कर रही; डिंपल यादव
उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को वास्तविकता का ज्ञान नहीं है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लखपति दीदी, स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना शुरू हुई. ऐसी एक नहीं, सौ से अधिक योजनाएं हैं, जो महिलाओं को, बेटियों को समृद्ध करती हैं और उनको सशक्त बनाती हैं. आज देश में महिला उद्यमियों की और रोजगार करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत ही तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. यह आंकड़े संभवत: राहुल गांधी के ध्यान में नहीं हैं या राहुल गांधी इन आंकड़ों को जानना नहीं चाहते. वह झूठ का जाल बिछाना चाहते हैं, जिसमें वो सफल नहीं होंगे. देश की जनता ने पीएम मोदी को तीसरी बार जनादेश दिया है.
राहुल गांधी की ओर से सिखों पर दिए गए बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि इन सब बातों का कोई अर्थ नहीं है, सब फिजूल की बात है, देश में सभी लोगों को बराबरी का हक है. हमारे सिख बंधु देश के अंदर बहुत आराम से रह रहे हैं. किसी एक व्यक्ति का यह देश नहीं है. यह देश सभी का है. सिख बंधु इस देश के अभिन्न अंग है. इस बात को शायद राहुल गांधी समझ नहीं पा रहे हैं