Rahul Gandhi hits back at PM Modi: आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम INDIA हैं- पीएम के बयान पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम INIDA को लेकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा, 'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम INDIA हैं.'

Rahul Gandhi | Photo: PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम INIDA को लेकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा, 'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम INDIA हैं.' पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम INDIA हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे.' मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष, मणिपुर के मुद्दे पर माहौल गर्म.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, "इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं. हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं."

राहुल गांधी का ट्वीट:

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INIDA) को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता.

INDIA नाम पर घमासान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने एक बहुत बड़ी टिप्पणी की. इंडियन नेशनल कांग्रेस एक अंग्रेज ने बनायी थी. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाई थी. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं...तो चेहरे पर चेहरे चढ़ा लेते हैं, सच्चाई कुछ और है.’’

Share Now

\