श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. सोमवार की शाम एक साजिश के तहत आतंकियों ने अनंतनाग जिले में कांग्रेस नेता व लरकीपुरा गांव के सरपंच अजय पंडिता (Ajay Pandita) के गांव में घुसकर गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया है. कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने से हर कोई इस घटना का विरोध कर रहा है. वहीं इस घटना पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी विरोध जताते हुए परिवार के प्रति दुःख जताया है.
कश्मीरी नेता अजय पंडिता की हत्या पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा मेरी संवेदना अजय पंडिता के परिवार और दोस्तों के साथ है. उन्होंने ने कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए कुर्बानी दी. हम लोग इस मुसीबत के समय उनके साथ हैं. वहीं उन्होंने आतंकियों को एक सन्देश देते हुए कहा है कि हिंसा की कभी जीत नहीं होगी.यह भी पढ़े: कश्मीर में SI इम्तियाज मीर की हत्या करनेवाला हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
राहुल गांधी ने परिवार के प्रति जताया दुःख:
My condolences to the family and friends of Ajay Pandita, who sacrificed his life for the democratic process in Kashmir. We stand with you in this time of grief.
Violence will never win.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी सरपंच अजय की हत्या पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'अनंतनाग में सरपंच अजय पंडिता की हत्या की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. मै इस हमले की निंदा करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
मै इस हमले की निंदा करता हूं: उमर अब्दुल्ला
Very sorry to hear about the killing of sarpanch Ajay Pandita in Anantnag earlier this afternoon. I unequivocally condemn this terror attack on a grassroots political worker & pray that his soul rests in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 8, 2020
वहीं इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोग काफी गुस्से में हैं. हर कोई अजय पंडिता की हत्या का विरोध कर रहा है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. क्योंकि कश्मीर पंडित अजय पंडिता लोगों से काफी जुड़े हुए थे. ऐसे में लोग उनकी मौत के बाद से सदमे में हैं. वहीं मीडिया के हवाले से खबर है कि इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.