Rahul Gandhi Twitter Bio Changed to 'Unqualified MP: राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपना ट्विटर बायो बदलकर 'अयोग्य सांसद' (डिस्क्वालिफाइड एमपी) लिख दिया. उनका ट्विटर बायो अब हो गया है : यह राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और अयोग्य सांसद का आधिकारिक खाता है.
नई दिल्ली, 26 मार्च : लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपना ट्विटर बायो बदलकर 'अयोग्य सांसद' (डिस्क्वालिफाइड एमपी) लिख दिया. उनका ट्विटर बायो अब हो गया है : यह राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और अयोग्य सांसद का आधिकारिक खाता है. गांधी ने शनिवार को कहा था कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों के बारे में सवाल पूछने से नहीं डरते.
उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. मेरी आवाज दबाई जा रही है, राहुल गांधी ने कहा, और दावा किया कि उन्होंने चार मंत्रियों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ स्पीकर से बात की लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह भी पढ़ें : देश में 10 सालों में अंगदान करने वालों की संख्या में तीन गुनी वृद्धि हुई: मोदी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, मैं यह सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा कि शेल कंपनियों से जो 20,000 करोड़ रुपये निकले हैं, वह किसके हैं.