अग्निवीर पर हंगामा, राहुल गांधी के कहा यूज एंड थ्रो मजदूर तो राजनाथ सिंह ने किया पलटवार

संसद में सोमवार का दिन बेहद हंगामे भरा रहा.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने अग्निवीर स्कीम को लेकर सरकार को चौतरफा घेरा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है.

Rahul Gandhi in Lok Sabha

नई दिल्ली: संसद में सोमवार का दिन बेहद हंगामे भरा रहा.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने अग्निवीर स्कीम को लेकर सरकार को चौतरफा घेरा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है. अग्निवीर सरकार के लिए यूज एंड थ्रो मजदूर है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे 'शहीद' नहीं कहा गया... 'अग्निवीर' एक यूज एंड थ्रो मजदूर है..."

राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती. उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता. कांग्रेस आएगी तो अग्निवीर हटाएगी. अग्निवीर सेना की नहीं PMO की स्कीम है. इनके लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है.

अग्निवीर को मिलता है एक करोड़ मुआवजा

राहुल के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि अग्निवीर शहीद को एक करोड़ मुआवजा दिया जाता है. अग्निवीर पर राहुल गांधी गलत बयान ना दें. वह सदन को गुमराह कर रहे हैं.

अग्निवीर सेना की स्कीम नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि अग्निवीर सेना की स्कीम है. सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है. इस पर राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और राहुल गांधी के बयान को एक्सपंज करने की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि इनको अच्छी लगती है, रखिए. हमारी सरकार आएगी हम हटा देंगे. अग्निवीर जवानों के खिलाफ, सेना के खिलाफ है.

Share Now

\