राहुल गांधी की गहलोत सरकार को चेतावनी- दलित युवकों के साथ बर्बरता की घटना पर तत्काल कार्रवाई करो
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.’’ दरअसल, दो दलितों युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हो गया है
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ कथित तौर पर हुई बर्बरता की घटना को ‘भयावह और वीभत्स’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.’’ दरअसल, दो दलितों युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हो गया है. खबरों के मुताबिक, यह वीडियो राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने और उनके साथ बर्बर व्यवहार किए जाने का है.
संबंधित खबरें
VIDEO: मेरठ पुलिस ने दलित युवक को बेरहमी से पीटा, लाठी से मारकर पैर तोड़ा, गुस्साए लोगों ने किया बवाल
Ashok Gehlot on PM Modi: पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद की दावेदारी छोड़ देनी चाहिए- अशोक गहलोत
Lok Sabha Election 2024: अशोक गहलोत की बहू ने अपने पति के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार के छुए पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद
Rajasthan: कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टर को उड़ने की नहीं मिली अनुमति, अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया आरोप
\