वाइब्रेंट गुजरात पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर उठाया सवाल, भिड़ गए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी
‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019’ का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 18-20 जनवरी के बीच होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि 2019 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Summit 2019) के ‘‘नाराज’’ प्रायोजक अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते. उन्होंने कहा कि प्रायोजक अब इस मंच का हिस्सा नहीं हैं. राहुल गांधी ने मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2019 से नाराज प्रायोजक अब इससे जुड़े नहीं रहना चाहते. वे इस मंच का हिस्सा नहीं रहे.
खबर में यह दावा किया गया कि 14 दिसंबर को ब्रिटेन ने आगामी निवेश शिखर सम्मेलन में ‘‘सहयोगी देश’’ की भूमिका से यह कहकर इनकार कर दिया था कि संतोषजनक ‘‘वाणिज्यिक लाभ’’ नहीं होने के कारण अब उसने ‘‘राज्य के नेतृत्व वाले इस शो-पीस कार्यक्रम’’ से हटने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें- तीन तलाक बिल राज्यसभा में आज होगा पेश, विपक्षी दलों का पलड़ा भारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राहुल गांधी आप बेशर्म और झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. इस बार वाइब्रेंट गुजरात में और अधिक देशों की भागीदारी हो रही है. तथ्य यहां हैं. इसके बाद रूपाणी ने एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की, जिसमें बताया गया है किइस बार 18 से 20 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में पिछली बार के 10 देशों की तुलना में 16 देश भाग लेने वाले हैं.
‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019’ का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 18-20 जनवरी के बीच होगा. रूपाणी ने ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है.
एजेंसी इनपुट