वीएचपी नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा- राहुल और सोनिया कभी भी जा सकते हैं जेल इसलिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा
साध्वी प्राची व प्रियंका गांधी (Photo Credtis Twitter)

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) कांग्रेस पार्टी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को इस वजह से राजनीति में उतारा है क्योंकि उसे पता है कि नैशनल हेरल्ड (National Herald) मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसी भी वक्त जेल में जा सकते हैं. साध्वी प्राची ने इस बयान को शाहजहांपुर के कॉलेज में छात्रों से मुलाकात के दौरान दिया है.

साध्वी प्राची ने प्रियंका गांधी पर तंज सकते हुए कहा कि 'यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन इस बार कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि सोनिया और राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस मे अभी जमानत पर हैं.उन्हें डर सता रहा है कि वे कभी भी जेल सा सकते है. उन्होंने प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने को लेकर कहा कि उनके आने से राजनीत में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बार के चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होने वाली है. बता दें कि पिछले महीने ही राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए सक्रिय राजनीति में उतार कर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है. यह भी पढ़े: साध्वी प्राची का विवादित बयान- मुस्लिम महिलाएं अपनाएं हिन्दू धर्म, करें हिन्दू लड़कों से शादी

राम मंदिर बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता

राम मंदिर मुद्दे पर साध्वी प्राची से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. वहां पर मंदिर बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए कोर्ट में चल रही लड़ाई में वीएचपी और आरएसएस साथ-साथ हैं. लेकिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस के नेता बाबरी मस्जिद के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, इसी वजह से फैसला आने में देरी हो रहा है.