India vs Australia 2nd Test: अजिंक्य रहाणे ने गिल और सिराज की तारीफ की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हराकर श्रृंखला में बराबरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ की .
मेलबर्न, 29 दिसंबर: भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आस्ट्रेलिया (Australia) को दूसरे टेस्ट में हराकर श्रृंखला में बराबरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की तारीफ की . एडीलेड (Adelaide) में पहले टेस्ट में न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के दस दिन बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया .गिल ने नाबाद 35 और 45 रन की पारियां खेली जबकि सिराज ने मैच में पांच विकेट लिये . रहाणे ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है . मैं सिराज और गिल को श्रेय देना चाहूंगा जिन्होंने जबर्दस्त जीवट का प्रदर्शन किया . एडीलेड में मिली हार के बाद ऐसा प्रदर्शन देखना सुखद था .’’
उन्होंने कहा कि नये खिलाड़ियों के लिये लगातार अनुशासित प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं होता लेकिन गिल (Gill) और सिराज ने दिखाया कि यह कैसे किया जाता है . उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन के प्रथम श्रेणी कैरियर और उसके खेल के बारे में हम सभी जानते हैं . उसने इस स्तर पर अपने स्वाभाविक शॉट्स जिस तरह से खेले, उसकी परिपक्वता भी पता चलती है .’’ रहाणे ने कहा ,‘‘ सिराज ने भी बताया कि वह अनुशासन के साथ गेंदबाजी कर सकता है . नये खिलाड़ियों के लिये यह मुश्किल होता है और ऐसे में ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव काम आता है .’’
यह भी पढ़े: रहाणे की टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया का ‘मानमर्दन’ करके श्रृंखला में बराबरी की.
यह पूछने पर कि मैच से पहले टीम ने क्या बात की, रहाणे ने कहा ,‘‘ हमने मैदान पर जोश और जज्बे के साथ खेलने पर जोर दिया . एडीलेड में एक घंटे के खराब खेल से हम हार गए . अभी भी बहुत कुछ सीखना है .’’ उन्होंने यह भी कहा कि पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने का उनका फैसला सही रहा . उन्होंने कहा ,‘‘ यह रणनीति कारगर रही . हम एक हरफनमौला को लेकर खेलना चाहते थे और रविंद्र जडेजा ने वह काम बखूबी किया .’’
उमेश यादव (Umesh Yadav) को लगी चोट के बारे में रहाणे ने कहा,‘‘वह इससे उबर रहा है .उसके खेलने को लेकर टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ फैसला लेगा .’’ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि रोहित वापिस आ रहा है . मैने उससे कल बात की . वह टीम से जुड़ने को बेताब है .’’
वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Pen) ने कहा ,‘‘ मैं बहुत निराश हूं . हमने खराब क्रिकेट खेला . भारत को जीत का श्रेय जाता है जिसने हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में गलतियां करने पर मजबूर किया .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी में कई कमियां हैं जिन्हें ठीक करना होगा .’’