भारत में राफेल जेट के पहुंचने पर पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्'
अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) में हुई राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jets) की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. इसी के साथ देश में इस पल को एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. हर तरफ से लोग अपनी खुशियों को जाहिर कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) राफेल के भारत पहुंचने पर संस्कृत में ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्. स्वागतम्! पीएम मोदी के इस ट्वीट अर्थ है कि राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई पूण्य नहीं होता है, राष्ट्र रक्षा से कोई बड़ा कोई व्रत नहीं होता है. राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई यज्ञ नहीं होता है. वहीं वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बोले, सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत कहा है.
अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) में हुई राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jets) की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. इसी के साथ देश में इस पल को एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. हर तरफ से लोग अपनी खुशियों को जाहिर कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) राफेल के भारत पहुंचने पर संस्कृत में ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्. स्वागतम्! पीएम मोदी के इस ट्वीट अर्थ है कि राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई पूण्य नहीं होता है, राष्ट्र रक्षा से कोई बड़ा कोई व्रत नहीं होता है. राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई यज्ञ नहीं होता है. वहीं वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बोले, सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत कहा है.
बता दें कि लड़ाकू विमान राफेल का लंबे समय से भारतीय वायुसेना को इंतजार था. वायुसेना के बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से भारत की ताकत दोगुनी बढ़ गई है. आज दोपहर अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल लड़ाकू विमान ने लैंडिंग की है. राफेल का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया है. राफेल के स्वागत के लिए वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. भारत-फ्रांस के बीच हुई डील के बाद राफेल विमानों की ये पहले खेप है. यह भी पढ़ें:- राफेल को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, 526 करोड़ का एक रॉफेल अब 1670 करोड़ में क्यों?
पीएम मोदी का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि अंबाला पहुंचे पांच राफेल विमानों में से तीन राफेल एक सीट वाले जबकि दो राफेल दो सीट वाले लड़ाकू विमान हैं. इन्हें भारतीय वायुसेना के अंबाला स्थित स्क्वाड्रन 17 में शामिल किया जाएगा जो ‘गोल्डन एरोज’ के नाम से प्रसिद्ध है. राफेल विमानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. फ्रांस के बोरदु शहर में स्थित मेरिगनेक एयरबेस से 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करके ये विमान आज दोपहर हरियाणा में स्थिति अंबाला एयरबेस पर पहुंचा है.