सिंह की गर्जना करते हुए अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) में हुई राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jets) की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. इसी के साथ भारतीय वायुसेना की ताकत और भी बढ़ गई. राफेल का भारत में आने से हर भारतवासी खुश हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बोले, सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत कहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी ट्वीट कर कहा है कि हम राफेल जेट प्राप्त करने पर भारतीय वायु सेना को बधाई देते हैं. 2012 में राफेल की पहचान करने और खरीदने में आईएनसी सरकार का श्रम आखिरकार फल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के सौदे के बीच के अंतर से भाजपा के घोटाले का पता चलता है.
एक तरह से कहा जाए तो राफेल लैंडिंग के साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पांच सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रॉफेल का भारत में स्वागत! वायुसेना के जाबाँज लड़ाकुओं को बधाई. आज हर देशभक्त ये ज़रूर पूछे, (1) ₹526 करोड़ का एक रॉफेल अब ₹1670 करोड़ में क्यों?, (2) 126 रॉफेल की बजाय 36 ही क्यों?, (3) मेक इन इंडिया की बजाय मेक इन फ़्रान्स क्यों?, (4) 5 साल की देरी क्यों? यह भी पढ़ें:- Rafale Fighter Jets Land in India: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत, देखें वीडियो.
कांग्रेस का ट्वीट:-
We congratulate the Indian Air Force on receiving the Rafale jets.
INC govt's labour in identifying & purchasing Rafale in 2012 have finally borne fruit.
The stark difference between the Congress & BJP deal reveal the BJP's scam:
— Congress (@INCIndia) July 29, 2020
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट:-
रॉफेल का भारत में स्वागत!
वायुसेना के जाबाँज लड़ाकुओं को बधाई।
आज हर देशभक्त ये ज़रूर पूछे-:
1. ₹526 करोड़ का एक रॉफेल अब ₹1670 करोड़ में क्यों?
2. 126 रॉफेल की बजाय 36 ही क्यों?
3. मेक इन इंडिया की बजाय मेक इन फ़्रान्स क्यों?
4. 5 साल की देरी क्यों?https://t.co/DZ8LxU8cBG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 29, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौकीदार जी अब तो कीमत बता दो. वहीं इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम कांग्रेसी नेता सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे हैं. गौरतलब हो कि पांच राफेल लड़ाकू विमानों का पहला दस्ता बुधवार को यहां अंबाला वायुसेना अड्डे पर उतर गया.
इन राफेल लड़ाकू विमानों ने सोमवार को फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भरी थी.