राफेल डील पर बोले पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, कहा- कांग्रेस पार्टी के लिए यह होगा प्रमुख चुनावी मुद्दा
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण (Photo Credits Twitter)

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान करार पार्टी के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा. पार्टी ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी राफेल और जनहित के अन्य मुद्दों पर लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनाव लड़ेगी.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद में कथित अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। हालांकि, एनडीए सरकार ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है.रविवार की शाम उत्तर महाराष्ट्र के नासिक स्थित भाजी मार्केट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. यह भी पढ़े: राफेल डील पर रार: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मजा तो अभी शुरू हुआ है, बीजेपी बोली- बेशर्म हैं राहुल गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से करोड़ों रुपए कमाए हैं, लेकिन आम लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है. कांग्रेस की ‘जन संघर्ष यात्रा’ के तहत यह बैठक आयोजित की गई.