राफेल डील मामला: PM मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर मुंबई में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
पीएम मोदी और कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो )

मुंबई: फ्रांस के साथ हुए राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग को लेकर 27 सितंबर को मुंबई में प्रदर्शन करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम के नेतृत्व में गुरूवार को प्रदेश के कांग्रेसी नेता विरोध मार्च में हिस्सा लेंगे. पार्टी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह मार्च महालक्ष्मी रेसकोर्स से शुरू होकर अगस्त क्रांति मैदान में खत्म होगा.

बयान में कहा गया, ‘‘चव्हाण और निरूपम के नेतृत्व में कांग्रेस 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन करेगी.’’ ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर भी निरूपम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दाम कथित तौर पर 90 रूपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गए हैं. यह भी पढ़े: राफेल डील पर कांग्रेस ने चली नई चाल, CVC से कहा-सौदे से लगी 41 हजार करोड़ की चपत; दर्ज करे मामला

उन्होंने सरकार पर आम लोगों की पीड़ा और पेट्रोलियम उत्पादों के दामों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया।बयान में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष के हवाले से कहा गया, ‘‘लोगों ने भाजपा को वोट दिया क्योंकि उसने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था जो उसके मुताबिक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान थी. अगर लोगों की पीड़ा का न सही तो भाजपा को कम से कम अपने शब्दों का मान रखना चाहिए.’’