राफेल डील के ऑडिट की जानकारी देने से CAG का इनकार, कहा- संसद का विशेषाधिकार हनन हो जाएगा
सीएजी ने कहा कि राफेल डील के अंकेक्षण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और अभी कोई खुलासा करने से संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने विवादित राफेल विमान डील (Rafale Deal) के अपने अंकेक्षण (Audit) का ब्योरा देने से इनकार कर दिया है. सीएजी ने कहा कि राफेल डील के अंकेक्षण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और अभी कोई खुलासा करने से संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा. पुणे (Pune) में रहने वाले कार्यकर्ता विहार दुर्वे की ओर से सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत दायर एक अर्जी पर अपने जवाब में सीएजी ने यह जानकारी दी. देश के अंकेक्षक ने कहा, ‘‘अंकेक्षण में प्रगति हो रही है और रिपोर्ट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. यह सूचना आरटीआई कानून की धारा 8(1) (सी) के तहत नहीं दी जा सकती, क्योंकि ऐसा करना संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा.’’
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने उन अर्जियों को खारिज कर दिया था जिनमें 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए भारत और फ्रांस के बीच हुए करार को चुनौती दी गई थी. शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस मामले में फैसला लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है. यह भी पढ़ें- खड़गे ने CBI अंतरिम प्रमुख की नियुक्ति पर जताई आपत्ति, कहा- नए चीफ के लिए PM मोदी तत्काल बुलाएं चयन समिति की बैठक
गौरतलब है कि राफेल डील मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘‘घोटाले’’ को छिपाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा था कि ‘डर’’ उन्हें ‘भ्रष्ट’ बना रहा है और वह महत्वपूर्ण संस्थाओं को ‘‘बर्बाद’’ कर रहे हैं. राहुल ने मीडिया की एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश ए. के. सीकरी को लंदन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय मध्यस्थता न्यायाधिकरण (सीएसएटी) में अध्यक्ष/सदस्य के तौर पर नामित करने का फैसला किया था.
आठ जनवरी को भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के लिए न्यायमूर्ति का वोट निर्णायक साबित हुआ था. मीडिया की खबर को टैग करते हुए राहुल ने ट्वीट किया था, ‘‘जब न्याय के तराजू के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो अराजकता का राज होता है. प्रधानमंत्री राफेल घोटाले को दबाने के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकेंगे और सब कुछ नष्ट कर देंगे.’’ कांग्रेस प्रमुख ने कहा था, ‘‘वह डरे हुए हैं. यही डर उन्हें भ्रष्ट बना रहा है और अहम संस्थानों को बर्बाद कर रहे हैं.’’
भाषा इनपुट