राफेल विवाद: HAL चीफ आर माधवन ने खोली विपक्ष के दावों की पोल, कहा- हम कभी भी डील के लिए दावेदार नहीं थे
HAL चीफ आर माधवन (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली:  राफेल डील पर मचे सियासी घमासान के बीच रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी HAL के नए चीफ आर माधवन का बयान सामने आया है. अपने इस बयान में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमारी कंपनी का काम एयरक्राफ्ट बनाना है, कंपनी ऑफसेट बिजनस में नहीं है. सरकार और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप बीच अब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नए चीफ आर माधवन ने कंपनी को राफेल डील को लेकर कोई भी राजनीति करने की सलाह नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि कंपनी को इस विवाद से दूर रखा जाए. आर माधवन सितंबर में ही एचएएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने हैं.

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा कि कंपनी ऑफसेट बिजनस में नहीं है. वह राफेल डील के तहत 30 हजार करोड़ के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट की दावेदार भी नहीं थी. राफेल डील को लेकर कांग्रेस और अन्य सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर रही है. विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट में एचएएल की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

हमारी कंपनी ऑफसेट बिजनेस में नहीं है

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा कि कि कंपनी इस ऑफसेट बिजनेस में नहीं है. उन्होंने कहा कि 30 हजार करोड़ के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट की दावेदार भी नहीं थी. आर माधवन ने कहा, हम ऑफसेट बिजनेस में नहीं है, हमारा काम एयरक्राफ्ट बनाना है. कंपनी का काम टेक्नॉलजी ट्रांसफर और प्रॉडक्शन, ऑफसेट से बिल्कुल अलग है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के पास अलग-अलग प्रोग्राम में कुछ ऑफसेट बिजनस आ सकता है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऑफसेट पार्टनर नहीं है. यह भी पढ़ें- राफेल डील: कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की भ्रष्टाचार की नाव अब और नहीं चलेगी

स्टाफ को दी विवाद से दूर रहने के सलाह 

आर माधवन ने कहा, हमने अपने सारे स्टाफ को इस बात की खास हिदायत दी है कि वह राफेल डील से जुड़े किसी भी विवाद पर कुछ ना बोले और किसी भी तरह के राजनीति में हिस्सा में हिस्सा ना ले. माधवन ने कहा कि अगर एंप्लॉयीज इस मामले में किसी पार्टी के साथ जुड़ेंगे तो इससे कंपनी की छवि पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कंपनी के युनियंस ने इस बारे में अपना रुख एकदम साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह इस मामले में किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं.