Shocking! रेबीज पीड़ित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को काटा, कई अस्पताल में एडमिट, गुस्साए लोगों ने बेजुबान को दी दर्दनाक सजा
डॉग (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के जहानपुरा गांव में रेबीज (Rabies) से संक्रमित कुत्ते (Dog) का आतंक कई मासूमों पर भारी पड़ा है. बताया जा रहा है कि रेबीज पीड़ित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को बुरी तरह से काट लिया. जिसके बाद कुछ बच्चे लहूलुहान हो गए. घोर लापरवाही! मुंबई से सटे ठाणे में COVID-19 के बजाय लगा दिया एंटी-रेबीज इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

यह घटना कैराना पुलिस थानांतर्गत जहानपुर गांव में शुक्रवार सुबह में हुई, जब सभी बच्चे स्कूल के लिए निकले थे. इस दौरान बीमार कुत्ता वहां आ धमका और बच्चों पर टूट पड़ा. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कुत्ता वहां से भाग खड़ा हुआ. हालांकि बाद में आक्रोशित गांववालों ने कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

ग्राम प्रधान मुबारक अली ने बताया कि घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित कुत्ते के काटने के बाद चार बच्चों सादिक (चार साल), महक (चार साल), इंशा (10 साल) और श्याम (सात साल) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आठ बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी किया, जिसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

अमूमन तापमान के उतार-चढ़ाव की स्थिती में कुत्ते रेबीज वायरस से संक्रमित हो जाते है. इलाज नहीं मिलने पर रेबीज संक्रमित कुत्तों की मौत की संभावना बहुत अधिक होती है. जबकि कुत्ते के काटने के बाद इंसान को घातक वायरल बीमारी से बचाने के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाना पड़ता है. रेबीज इंसानों के सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अघात करता है.