जयंत चौधरी ने BJP के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर, कहा- मेरी भावनाएं जुड़ गई हैं...
NDA में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं... आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा."
नई दिल्ली: जयंत चौधरी का NDA में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. शुक्रवार को मोदी सरकार ने RLD चीफ जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया. सरकार के इस ऐलान के बाद से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की बोली बीजेपी के पक्ष में ही दिख रही है. दादा चौधरी के लिए भारत रत्न के ऐलान के बाद जयंत चौधरी काफी भावुक भी दिखे. इस बीच जब BJP के साथ हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत चौधरी ने कहा, 'इसका जवाब समय पर दिया जाएगा.' Read Also: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर जयंत चौधरी ने जताई खुशी, कहा- दिल जीत लिया.
NDA में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं... आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा."
समय पर दूंगा जवाब
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है. क्या इनका दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का. सरकार, कोई राजनीतिक व्यक्ति जब सत्ता में होती है तो किस आधार पर फैसले लेती है? राजनीतिक लाभ कहां मिलेगा. तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने नहीं दिया."