दोहा (Doha) कतर (Qatar) से सुवर्णभूमि हवाई अड्डे बैंकॉक, थाईलैंड (Suvarnabhumi Airport Bangkok, Thailand ) के लिए कतर एयरवेज (Qatar Airways) की एक फ्लाइट ने कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर 4 फरवरी, 2020 की सुबह लगभग 3.15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की, फ्लाइट में यात्रा के दौरान महिला को लीवरपेन होने लगा, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 23 वर्षीय थाई महिला ने ऑनबोर्ड नेशनल फ्लाइट में बच्चे को जन्म दिया. मां औए बच्चा दोनों स्वस्थ हैं दोनों को कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि,' - "दोहा से बैंकॉक क्यूआर -830 (Doha to Bangkok QR-830) कतर एयरवेज की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता हवाई अड्डे पर कराई गई. कतर एयरवेज के पायलट ने कोलकाता एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से मेडिकल प्रायोरिटी लैंडिंग पर सिग्नल मांगा.' यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, 1 रुपये क्लिनिक में हुई डिलिवरी
पढ़ें पोस्ट:
#Correction Qatar Airways flight from Doha to Suvarnabhumi Airport* (Bangkok) made emergency landing at Kolkata Airport around 3.15 am today, after 23-yr-old Thai national gave birth onboard the flight. Both mother&baby are fine; have been shifted to a private hospital in Kolkata pic.twitter.com/ehYJeR4zgU
— ANI (@ANI) February 4, 2020
क़तर एयरवेज के इस कदम की लोगों ने बहुत सराहना की. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी महिला ने विमान में ही बच्चे को जन्म दिया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ आ चुके हैं, जब फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.