Python Swallows New-Born Blue Bull: फतेहपुर में 18 फुट लंबे अजगर ने नवजात 'नीलगाय' को निगला, आगे हुई ये दिक्कत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 18 फुट लंबे भारतीय अजगर ने नवजात 'नीलगाय' को निगल लिया. कटघन के ग्रामीणों ने रविवार की शाम को यह नजारा अपनी आंखों से देखा जब अजगर नवजात बछड़े को निगलने की कोशिश कर रहा था.

अजगर नील गाय के बछड़े को निगल गया (Photo Credits: Wikimedia Commons)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 18 फुट लंबे भारतीय अजगर ने नवजात 'नीलगाय' को निगल लिया. कटघन के ग्रामीणों ने रविवार की शाम को यह नजारा अपनी आंखों से देखा जब अजगर नवजात बछड़े को निगलने की कोशिश कर रहा था. मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई थी लेकिन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही अजगर पास के जंगल में घुस गया.

वन अधिकारी सच्चिदानंद के अनुसार, यह एक रॉक पायथन था और बछड़े को निगलने के बाद उसके शरीर के बीच का हिस्सा फूला हुआ है, ऐसे में उसे रेंगने में खासी मुश्किल हुई होगी. अधिकारी ने कहा, "हमने कई वीडियो में सांपों को खरगोश या चूहे को निगलते हुए देखा लेकिन अजगर द्वारा नील गाय के बछड़े को निगलने का मामला दुर्लभ है." यह भी पढ़े: Shocking Viral Video: शख्स ने पानी में तैर रहे काले रंग के सांप को पकड़ा तो पीछे से आ गया एक विशाल अजगर, फिर जो हुआ… देखें हैरान करने वाला यह वीडियो

भारतीय अजगर को खतरे की प्रजातियों वाली रेड लिस्ट में कम जोखिम वाली प्रजाति के तौर पर वर्गीकृ त किया गया है. यह सूची यह भी बताती है कि इसके विलुप्त होने का खतरा हो सकता है. इस प्रजाति का अजगर लगभग 20 फीट की लंबाई तक बढ़ सकता है.

Share Now

\