पटना. बिहार के पूर्णिया बाल सुधार गृह में पांच बाल कैदियों ने हाउस फादर समेत दो लोगों की हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों कैदी बाल सुधार गृह में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. हत्यारों ने जिनकी हत्या की उनके नाम फादर विजेंद कुमार और दूसरा एक किशोर क़ैदी सरोज कुमार है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर के आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. खबरों के मुताबिक फादर विजेंद कुमार बच्चों के साथ बैठकर भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच देख रहे थे. उसी दौरान ये पांचो आरोपी उनके कमरे में घूस कर उन्हें गोली मार दी. इसके कुछ ही दूरी पर सरोज गिरा पड़ा था. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Bihar: 26-year-old staff Bijendra Kumar & 17-year-old inmate Saroj Kumar shot dead allegedly by another inmate in a juvenile correctional home near Janata Chowk in Purnia at 5:30 pm yesterday. Accused & 4 other inmates fled the spot, case filed against all of them. Probe underway
— ANI (@ANI) September 20, 2018
गौरतलब हो कि मंगलवार को जांच के दौरान इन पांच बाल क़ैदियों के पास से एक corex की बोतलें पायी गयी थी. जो नशे का काम करता है. उसके बाद उन्हें लगा कि सरोज ने ही इन लोगों को फंसाया है. जिसके बाद ये काफी नाराज थे माना जा रहा है कि इन्ही लोगों ने मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस छापेमारी कर इनकी तलाश कर रही है.