Purnagiri Jan Shatabdi: उत्तराखंड में अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरी जनशताब्दी, देखें Video
(Photo Credits: ANI)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल, नई दिल्ली (New Delhi) से टनकपुर (Tanakpur) जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri Jan Shatabdi Express) अचानक रेल पटरियों पर उल्टी दिशा (Opposite Direction) में दौड़ पड़ी. इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. ट्रेन को पीछे की ओर जाता देख यात्रियों (Passengers) के होश उड़ गए. हालांकि,  कुछ किलोमीटर दूर जाकर यह ट्रेन रूक गई और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पूर्वोत्तर रेलवे के हवाले से बताया है कि इस घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) और गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि संभवत: किसी जानवर के टकराने के दौरान प्रेशर ब्रेक इस्तेमाल किए जाने से इंजन में तकनीकी समस्या आ गई और रेलगाड़ी अचानक उल्टी दिशा में दौड़ने लगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि बनबसा से दो-तीन किलोमीटर पीछे दौड़ने के बाद रेलगाड़ी चकरपुर में रूक गई और इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह भी पढ़ें- Fact Check: 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द? PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई.

देखें वीडियो-

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान रेलगाड़ी में करीब 60-70 यात्री थे और यात्रियों को चकरपुर में सुरक्षित उतार कर बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है जब रेल दुर्घटना होते-होते बची है.

इससे पहले शनिवार को नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरों रेंज के निकट आग लग गई थी. इस दौरान रेलगाड़ी का पूरा कोच जलकर खाक हो गया था, लेकिन उसमें यात्रा कर रहे 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.