लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा-सुखबीर बादल

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. सुखबीर ने यह दावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के उस बयान के एक दिन बाद किया है...

अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह और सुखबीर सिंह बादल (Photo Credit-ANI Twitter)

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. सुखबीर ने यह दावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के उस बयान के एक दिन बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में राज्य में खराब प्रदर्शन किया तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे. फिरोजपुर से चुनाव लड़ रहे सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘कुछ दिन इंतजार करिए. पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. मुख्यमंत्री की पत्नी प्रनीत कौर और कांग्रेस के पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ बड़े अंतर से हारेंगे.’’

प्रनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं जबकि जाखड़ गुरदासपुर से लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला सन्नी देओल से है.

अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यदि पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो जाता है तो आपको क्या लगता है, मैं क्या करूंगा? निश्चित मैं जिम्मेदारी स्वीकार करूंगा और इस्तीफा दे दूंगा.’’ सुखबीर बादल ने अमरिंदर सिंह के चुनावी वादों को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस की सरकार के ऊपर विकास के सभी कार्यों और समाज कल्याण की योजनाओं को 2017 में सत्ता संभालने के बाद से टालने का आरोप लगाया. बादल ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी नेता विभ्रमित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को विभ्रमित नेताओं तथा निर्णय लेने वाले नेता में से चयन करना होगा.’

बादल ने खुद पर तथा अपनी पत्नी हरसिमरत कौर बादल पर सत्ता की भूख के अमरिंदर सिंह के आरोप के बारे में कहा, ‘‘जनता से वोट मांगना सत्ता की भूख कैसे है? यदि ऐसा है फिर तो अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी दोनों को सत्ता की भूख है.’’

Share Now

\