पंजाब: अमृतसर (Amritsar) शहर के चटविंद (Chatiwind) क्षेत्र में आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार चटविंद क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को 1.52 किलोग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के पास से मौके पर तीन मोबाइल और एक कार भी बरामद किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले महीनें में पंजाब के अमृतसर में ग्रामीण पुलिस ने भारत-पाक सीमा के गरीब 7.59 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. उस समय भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब पुलिस ने एक अभियान चलाया था. इस दौरान बीओपी कक्कर के गरीब दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और हेरोइन की ये बड़ी खेप बरामद की गई थी. यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
Punjab: Three persons were arrested in possession of 1.52 kg heroin in Chatiwind, Amritsar, today. Three mobile phones and a car also seized from them. pic.twitter.com/JMlC9GvQVS
— ANI (@ANI) November 24, 2019
वहीं अगस्त महीनें में पुलिस ने पंजाब पुलिस में तैनात एक डीएसपी के भाई व भाभी को हेरोइन की डिलीवरी करने के वक्त गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया था. इन आरोपियों को पुलिस ने एक गुप्त सुचना के आधार पर बीआरएस नगर इलाके से पकड़ा था. आरोपी व्यक्तियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ नैटी, सरबजीत कौर और दलबारा सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई थी.
इन आरोपी व्यक्तियों के पास से पुलिस को मौके पर चैकिंग के दौरान 1.57 किलो हैरोइन, तीन गाड़ियां, 1.2 लाख रुपए, 20 मोबाइल फोन और 10 घड़ियां बरामद हुई थीं.