Punjab Politics: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने की आम आदमी पार्टी की तारीफ, कहा- AAP ने मेरे विजन को पहचाना; सियासी अटकलें हुई तेज
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं पंजाब चुनाव से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच राजनीतिक विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं मंगलवार को सिद्धू द्वारा किये गए का एक ट्वीट ने कांग्रेस के साथ पंजाब में सियासी हलचल बढ़ा दी है.
चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं पंजाब चुनाव से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Novjot Singh Sidhu) के बीच राजनीतिक विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं मंगलवार को सिद्धू द्वारा किये गए का एक ट्वीट ने कांग्रेस के साथ पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है. उनका यह ट्वीट इस बात का इशारा कर रहा है कि सीएम अमरिंदर सिंह के बीच उनका राजनीतिक विवाद जल्द से जल्द खत्म नहीं हुआ तो सिध्दू चुनाव से पहले आप में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल पंजाब में दोनों नेताओं के अंतर्कलह के बीच सिद्धू ने मंगलवार को उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए खूब कसीदे पढ़े. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी ने हमेशा पहचाना है. फिर चाहे वह 2017 से पहले की बात हो, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार हो या बिजली संकट का सामना. सिद्धू ने कहा कि आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के कथित विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट:
वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जो ट्वीट किया है. उस ट्वीट के साथ उन्होंने एक पुराना न्यूज वीडियो भी लगाया है. जिसमें उनके राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में आप द्वारा उनके लिए माहौल बनाने की बात कही गई है. वीडियो में आप नेता संजय सिंह उनकी तारीफ कर रहे हैं.