देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने राज्य और केंद्र सरकार के माथे बल ला दिया है. देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या पिछले कुछ हफ्तों आंकड़ो में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 61,537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 933 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के संकट को कम और ज्यादा लोग संक्रमित न हो इसलिए राज्य की सरकारें कई अहम फैसले ले रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब की सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर पंजाब की सरकार (Punjab Govt) ने तीन जिलों में अनलॉक डाउन 3 (Unlock 3 ) के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है.
पंजाब की सरकार ने 3 जिलों जालंधर(Jalandhar), पटियाला (Patiala) और लुधियाना (Ludhiana) में शनिवार से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा दूकान और शोपिंग मॉल रात को 8 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. जबकि शराब (liquor) की दूकान, होटल (Hotel) रेस्टोरेंट (Restaurants) रात को 9 बजे तक खुली रह सकती हैं. इसके अलावा मेडिकल, दूध डेयरी, अस्पताल जैसे बेहद जरूरी चीजों की दुकाने खुली रहेंगी. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Updates In India: एक दिन में कोविड-19 के 61,537 नए पॉजिटिव केस आए सामने, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,88,612 हुई, अब तक 42,518 मरीजों की मौत.
ANI का ट्वीट:-
Punjab: More restrictions imposed in Jalandhar, Ludhiana & Patiala during Unlock 3. Night curfew to continue from 9 pm-5 am for all non-essential activities. Timings of restaurants, hotel, liquor vends & other hospitality units restricted to 9pm, shops & shopping to close by 8 pm pic.twitter.com/BzM9WVMj1y
— ANI (@ANI) August 8, 2020
गौरतलब हो कि पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,063 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,930 हो गई और मृतकों की संख्या 539 पर पहुंच गई. वहीं कोविड-19 से लुधियाना में नौ, अमृतसर और जालंधर में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब और शहीद भगत सिंह नगर में दो-दो और फाजिल्का, कपूरथला, पटियाला और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गई.