ढाई महीने बाद फिर खुलेगा पंजाब-हिमाचल रेल मार्ग, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

रेल मार्ग द्वारा पठानकोट से हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पिछले करीब ढाई महीनों से बंद पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेल सेक्शन मंगलवार से वापस शुरू हो रहा है.

भारतीय रेल (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: रेल मार्ग द्वारा पठानकोट से हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पिछले करीब ढाई महीनों से बंद पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेल सेक्शन मंगलवार से वापस शुरू हो रहा है. सोमवार को पठानकोट रेलवे अधिकारियों ने इंजन के साथ मालगाड़ी की दो बोगियां लगाकर गुलेर तक ट्रैक का निरीक्षण किया जिसके बाद मंगलवार को यह पहले की तरह शुरू किया जाएगा.निरीक्षण के दौरान ट्रैक पूरी तरह फिट पाया गया. ट्रैक की रिर्पोट फिट मिलने के बाद रात्रि को ट्रेनें चलाने का आदेश जारी होगा. इस बात की पुष्टि पठानकोट नैरोगेज रेलवे के पीडब्लयूआई (पब्लिक वर्कस इंस्पेक्टर) अजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई है. फिलहाल कोई ट्रेन गुलेर से आगे नहीं जा पाएगी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुई तेज बारिश लैंड स्लाइडिंग के कारण पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेल सेक्शन पूरी तरह ठप हो गया था. जिसे पूर्ण सफल निरक्षण के बाद मंगलवार को शुरू किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले करीब ढाई महीनों से हिमाचल प्रकति की मार झेल रहा था जिसके चलते राज्य में रेल व्यवस्था चरमरा गई थी. 10 जुलाई को नैरोगेज कांगड़ा घाटी की नाइट सर्विस बंद कर छह ट्रेनों (अप डाउन) को बंद किया था. 28 जुलाई को चार और ट्रेनें रद्द की गई.

10 से 25 अगस्त तक हुई तेज बारिश के बाद ज्वालामुखी रोड, कोपरलाहड़ और पालमपुर नैरोगेज स्टेशनों के पास 6 जगह लैंड स्लाइडिंग हो गई, जिसके बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेक्शन पर चलने वाली सभी चौदह की चौदह ट्रेनों को अगले आदेशों तक कैंसिल कर दिया था.

बंद रेल यातायात बढ़ रही थी परेशानियां

करीब ढाई महीने बंद रहे रेल यातायात के चलते आम लोगों और व्यापारी जगत को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बंद रेल यातायात का सीधा असर कारोबारी जगत को उठाना पड़ रहा था. एक ओर जहां स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों, कुलियों, आटो व टैक्सी चालकों का धंधा चौपट हो गया था वहीं अन्य दूकानदारों को भी सामान लाने के लिए परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था.

जानिए ट्रेन टाइमिंग

रात के समय पठानकोट-जोगिन्द्र नगर जाने वाली  (52471) सुबह 2:15 बजे

पठानकोट-बैजनाथ पपरोला (52463) तड़के 4 बजे

पठानकोट-बैजनाथ पपरोला (52467) दोपहर 1:20

पठानकोट-बैजनाथ पपरोला (52469) दोपहर 3:50

पठानकोट-बैजनाथ पपरोला (52465) सुबह 7 बजे

पठानकोट-जोगिन्द्र नगर (52473) सुबह 10 बजे

Share Now

\