Punjab: रूपनगर में दो मंजिला मकान का लैंटर गिरने से नीचे दबे पांच मजदूर; बचाव कार्य जारी | Video

पंजाब के रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में दो मंजिला मकान का लैंटर अचानक ढह जाने से पांच मजदूर दब गए. जिला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं.

Gouse Lanter Collapsed in Rupnagar Punjab

चंडीगढ़: पंजाब के रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में दो मंजिला मकान का लैंटर अचानक ढह जाने से पांच मजदूर दब गए. जिला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य के लिए ITBP पुलिस, NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया गया है. रूपनगर की डीसी प्रीति यादव का कहना है, "हमें जानकारी मिली है कि लैंटर के नीचे 5 मजदूर दबे हुए हैं. Read Also: लुधियाना की अदालत ने मासूम को जिंदा दफनाने वाली महिला को सुनाई मौत की सजा.

प्रीति यादव ने कहा, 'लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसलिए तकनीकी विशेषज्ञ काम पर हैं. घटना के बारे में उचित जांच की जाएगी. हम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी टीमों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं... हमने पड़ोसियों को खाली कर दिया है और उनसे कहा है कि वे घबराएं नहीं और बचाव कार्य में हमारा सहयोग करें.''

न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल का वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में मकान का ढहा हुआ लैंटर दिख रहा है जिसके नीचे मजदूर दबे हुए हैं. घटनास्थल पर बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं.

Share Now

\