पंजाब : महिला IAS अफसर को कांग्रेस का मंत्री भेजता था अश्लील मैसेज, छिन सकती है कुर्सी
प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार के एक मंत्री विवादों में घिर गए हैं. कैप्टन के इस मंत्री के उपर महिला IAS अधिकारी मानसिक रूप से परेशान करने और आधी रात में भद्दे मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. मंत्री ने करीब डेढ़ महीनें पहले महिला भी मैसेज भेजा था. वहीं मंत्री की इस हरकत के परेशान महिला अधिकारी इसकी शिकायत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से शिकायत भी की थी.

वहीं सूत्रों के अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है, कैप्टन के कहने पर मंत्री ने महिला IAS अधिकारी से माफी मांग के इस मामले को निपटाने की कोशिश की है. जिसके बाद मामला सुलझने की बात कही जा रही है. वहीं अब विपक्ष नेता सुखबीर सिंह बादल ने मंत्री का नाम उजागर करने की मांग की है और मंत्री के खिलाफ कर्रवाई करने को कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- आप विधायक ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को दी डोप टेस्ट कराने की चुनौती

फिलहाल यह मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि कैप्टन अमरिदर सिंह से इस्तीफा मांग सकते हैं. मुख्यमंत्री इस समय इजरायल की यात्रा पर हैं. उनके लौटने पर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में अब तक कोई मंत्री और अधिकारी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि यह मामला तकरीबन डेढ़ महीने पहले की है.