Punjab: सीएम अमरिंदर सिंह ने ई-लर्निंग के लिए 80,000 सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्मार्टफोन बांटें
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit- Twitter)

सरकारी स्कूलों में ई-लर्निंग की सुविधा के लिए कोविड -19 महामारी के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया, जिसमें सरकारी स्कूलों के 12 वीं कक्षा के 80,000 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे. सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, "मेरी सरकार की ओर से मुझे चरण-दो में सरकारी स्कूलों के 80,000 से अधिक 12 वीं कक्षा के छात्रों को स्मार्टफोन के वितरण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'

उन्होंने कहा,'छात्रों ने COVID महामारी के बीच शिक्षा की चुनौतियों का सामना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार सभी 1,75,443 कक्षा 12 के छात्रों को मोबाइल फोन देगी, जिनमें से 1,30,000 को 18 दिसंबर तक कवर किया गया है. "जल्द ही बाकी छात्रों को भी वितरित करेंगे," उन्होंने कहा. सिंह ने कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल मोहाली के कक्षा 12 के छात्रों के साथ बातचीत की. यह भी पढ़ें: Mission Shat Pratishat: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने 'मिशन शत प्रतिशत' योजना को किया लॉन्च, स्कूलों में 100 प्रतिशत नतीजे हासिल करने का लक्ष

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार शेष छात्रों को दिसंबर के अंत तक कवर किया जाएगा. पंजाब भर के 22 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस चरण में 877 टैबलेट मिले हैं, सीएमओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा